Thursday, September 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बीजेपी की संविधान गौरव यात्रा, पीएम मोदी के संविधान पर...

रोहतक में बीजेपी की संविधान गौरव यात्रा, पीएम मोदी के संविधान पर दिए भाषण को जनता तक पहुंचाने का मकसद

रोहतक: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को लेकर प्रदेशभर में बीजेपी द्वारा संविधान गौरव यात्रा का अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर वीरवार को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से संविधान गौरव यात्रा की शुरुआत की गई, जिस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आदित्य बत्रा ने अध्यक्षता करते हुए यात्रा में उपस्थित लोगों का वहां पहुंचने पर अभिनन्दन किया। इस दौरान मदवि के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान सम्मान यात्रा की भूरी भूरि प्रसंशा की।

बाबा साहब के अनुयाई हाथों में तिरंगा लेकर बाइक और साइकिलों पर सवार होकर संविधान गौरव यात्रा जय भीम और भारत माता की जय के नारों के साथ मदवि से मेडिकल मोड, अशोका चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे।

यहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचारों को बीजेपी द्वारा अपनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को हमेशा सम्मान दिया, चाहे उनके सम्मान में पंचतीर्थ निर्माण हो और चाहे भारत रत्न सम्मान की बात हो।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी की संविधान गौरव यात्रा का कार्यक्रम 25 जनवरी तक चलेगा और बाबा साहब के विचारों को जनता के बीच लेकर जाएंगे।

उसमें चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या आपातकाल की घोषणा का विषय सम्मिलित हो। समापन समारोह को संत स्वदेश कबीर, कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. अशोक कुमार रंगा, एडवोकेट राकेश सपड़ा, डॉ. संजय जाखड़ और पूर्व डिप्टी मेयर राजकमल उर्फ राजू सहगल ने भी संबोधित किया।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आदित्य बत्रा ने कहा कि संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व डॉ बी आर अंबेडकर की नीतियों का अनुसरण करते पंक्ति में खड़े हुए आखिरी इंसान तक सब योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

RELATED NEWS

Most Popular