Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में जमीनी विवाद में भाजपा नेता की गाेली मारकर हत्या

सोनीपत में जमीनी विवाद में भाजपा नेता की गाेली मारकर हत्या

सोनीपत जिले में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा कि जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। जब वह रात करीब नौ बजे अपने घर गांव जवाहरा में पहुंचे तो पड़ोसी से विवाद हो गया। इसके बाद वह अपनी दुकान पर चले गए। तभी हमलावर ने सुरेंद्र जवाहरा के सिर को निशाना बनाकर एक के बाद एक 3 गोलियां दागी थीं जिससे बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुरेंद्र की पत्नी कोमल ने बताया कि पड़ोसी मोनू के साथ जमीन को लेकर विवाद था।

वहीं इस बारे में एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular