Friday, December 13, 2024
HomeदेशBJP के वरिष्ठ नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस...

BJP के वरिष्ठ नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे से बाहर निकाला शव

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया राम रघुवंशी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर के बंद कमरे में उनका खून से सना शव मिला, वहीं पास में बंदूक पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने रघुवंशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय रघुवंशी ने सुसाइड किया उस समय उनके छोटे बेटे अपने परिवार के साथ नीचे के कमरे में थे, जबकि उनके बड़े बेटे घर से बाहर थे। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर छोटे बेटे मनीष रघुवंशी ने ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था।

पिता के रूम के बाहर खड़े मनीष ने बड़े भाई राकेश रघुवंशी को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वो खून से लथपथ पड़े हुए थे। पास में ही उनकी लाइसेंसी राइफल पड़ी थी।

वहीं कुछ देर में ये खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही बीजेपी के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेता मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। बता दें कि रघुवंशी 4 बार बीजेपी के जिला अध्यक्ष और 2 बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि कन्हई राम रघुवंशी ने खराब स्वास्थ्य के चलते खुद को गोली मार ली। वहीं, उनके शव के पास में ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा भी है कि आत्महत्या के लिए वो खुद जिम्मेदार है। मृदुभाषी और राजनीति के अजातशत्रु माने जाने वाले रघुवंशी के द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम को लेकर लोग सकते में आ गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular