Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहें और ऐसे में केजरीवाल सरकार को टक्कर देने के लिए बीजेपी (BJP) ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ जारी किया है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल पुरानी सत्ता को चुनौती देने के लिए प्रदूषण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को चुना है।
इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि अब और आप सरकार को नहीं सहेंगे। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। जब हमने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्ट दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं।”
Live: प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 हेतु चुनावी कार्यालय का उद्घाटन। @PandaJay @Virend_Sachdeva @hdmalhotra https://t.co/ZcI5qoUjbF
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 7, 2024
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 2025 के जनवरी-फरवरी में चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति को तैयार कर रही हैं।
अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाकर रहेंगे-प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva pic.twitter.com/IG1MhrYzEd
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 7, 2024
वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी चाहे कोई भी पोस्टर लगाए लेकिन आज जो दिल्ली के लोग और व्यापारी दहशत में जी रहे हैं उसकी जवाबदेही बीजेपी की है।