Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकभाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी नशे और अपराध के गर्त...

भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी नशे और अपराध के गर्त में ढकेला– दीपेन्द्र हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के कुशासन का अंत निश्चित हो गया है। आज हरियाणा के जन-जन की जुबान पर एक ही बात है कि 25 मई भाजपा गयी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी नशे और अपराध के गर्त में ढकेल दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले विकास में नंबर 1 पर माना जाता था वो हरियाणा आज विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने आज अगर कांग्रेस सरकार होती तो एम्स-2 और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की तरह बाढसा एम्स के बाकी बचे 10 संस्थान भी तैयार हो चुके होते। उन्होंने दिन-रात एक करके इन्हें केंद्र सरकार से यहाँ के लिए मंजूर कराया लेकिन बीजेपी सरकार ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी मंजूरशुदा परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई। इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा आज बदली हलके के गाँव सिलानी केशो, सिलानी जालिम, सिलाना, सुलोधा, गिजाडोद, रायपुर, किरडोड, दादनपुर, चाँदपुर, माछरौली, भटेडा, घाटोली, काहडी, ढाणी सैनियान, खेड़ी सुल्तान, अमादलपुर, खुड्डन, असदपुर खेड़ा, अहरी, कोका, कुलाना, पाटोदा, खेड़ा पाटोदा, लुहारी आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में बादली, झज्जर, बहादुरगढ़, महम, कोसली, रोहतक, कलानौर, सांपला समेत 17 शहरों में बाईपास बनवाये और छुछकवास, मातन, सुबाना और बेरी का बाईपास एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से मंजूर करा दिया था। लेकिन 10 साल में बीजेपी सरकार 4 मंजूरशुदा बाईपास भी नहीं बनवा पायी। यही नहीं, उन्होंने बहादुरगढ़ तक मेट्रो बनवाई जिसे 10 साल में भी बीजेपी सरकार आगे लेकर नहीं आ पाई। दीपेन्द्र हुड्डा ने आश्वस्त किया कि इस बार वो बहादुरगढ़ मेट्रो को झज्झर और रोहतक लेकर जाएंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की न्याय गारंटियों के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर महीने ₹8500 यानी सालाना ₹1 लाख रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों पर युवाओं को समयबद्ध ढंग से पक्की नौकरी मिलेगी। हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी की पहली नौकरी पक्की होगी उन्हें प्रतिवर्ष एक लाख रुपए के स्टाइपेंड वाली अप्रेंटिसशिप की गारंटी मिलेगी। पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी होगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के करीब 3 महीने बाद ही विधान सभा चुनाव होंगे और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर समयबद्ध पक्की भर्ती, किसानों की उपज को MSP पर खरीदेंगे। गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उसपर 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे, जनता को परेशान करने वाले पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे। कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। गरीब परिवारों को पीला कार्ड, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे। पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और जैसे 2005 में सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध व अपराधियों का सफाया किया था वैसे ही सारे गुंडे-बदमाशों को हरियाणा से बाहर कर अपराधमुक्त हरियाणा बनायेंगे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular