रोहतक : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक और जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका से विचार विमर्श करके जिला प्रभारी सतेंद्र परमार ने पदाधिकारियों की सूची जारी की।
उदयभान मलिक, नवीन ढुल भगवतीपुर, सुखबीर चंदेलिया, एडवोकेट संदीप जांगड़ा,वीना सिक्का,सरपंच चुन्नीलाल सहित सात उपाध्यक्ष बनाये गए हैं।
रोहतक शहर से नितिन जैन व सांपला से अभिनन्दन शर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। सात जिला सचिवों में एडवोकेट अंकुश बिड्डू सांसी,कविता इन्दौरा, एडवोकेट शिवकुमार परमार,बबीता सोनी,कश्मिरी देवी,रेखा रोहिल्ला मोखरा,एडवोकेट अंकित शर्मा को शामिल किया गया तथा अमित बंसल को दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
बीर सिंह हुडा को कार्यालय सचिव,एडवोकेट राकेश सपड़ा को जिला प्रवक्ता,विकास पंवार को आईटी प्रमुख,पंकज भारद्वाज को जिला मीडिया प्रभारी, अंकित गर्ग को सोशल मीडिया प्रमुख और राजकमल उर्फ राजू सहगल को मन की बात के प्रमुख के रूप में नियुक्ति की गई है। प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी।