Sunday, May 11, 2025
Homeदेशपाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज

पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज

India Pakistan: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान के द्वारा हुई गोलाबारी में बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए. मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. यह घटना भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौते के मात्र 3 घंटे के भीतर हुई.

India Pakistan:  बीएसएफ ने जारी किया पोस्ट

बीएसएफ के आउटपोस्ट का नेतृत्व कर रहे इम्तियाज ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने साथी जवानों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी. जम्मू सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, हम 10 मई 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया. डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा.

Image

बीमार पत्नी और बूढ़ी मां से छिपाई जानकारी 

मोहम्मद इम्तियाज की शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. लेकिन ये खबर उनकी बीमार पत्नी और बूढ़ी मां को नहीं दी गई है. उनके पिता जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं. आज देर शाम तक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शव उनके गांव में पहुंचा दिया जाएगा.

छोटा भाई भी देश की सेवा में कार्यरत

उनका बड़ा बेटा बायोमेडिकल से इंजीनियरिंग कर पटना पीएमसीएच में जॉब कर रहा है. इसके अलावा छोटे बेटे का नाम इमदाद राजा है. शहीद मो. इम्तियाज अपने पीछे दो बेटियां भी छोड़ गए हैं. मो. इम्तियाज तीन भाई में सबसे बड़े थे. उनसे छोटे भाई मोहम्मद मुस्तफा भी बीएसएफ में तैनात हैं. सबसे छोटे भाई मोहम्मद असलम गांव पर ही रहते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular