Concrete dam: बिहार के जुमई जिले में राज्य का सबसे बड़ा कंक्रीट डैम बनने वाला है. बरनार जलाशय परियोजना के तहत बनाए जाने वाले इस डैम की अनुमानित लागत 2579.37 करोड़ रुपए है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.
किसानों के संजीवनी साबित होगी कंक्रीट डैम (Concrete dam)
जमुई में बनने जा रहा ये कंक्रीट डैम सोनो, झाझा, खैरा और गिद्धौर प्रखंडों के किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा. इस परियोजना के अंतर्गत 22,226 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. जिससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और भूजल स्तर में सुधार आयेगा.
नई टेक्नोलॉजी से निर्मित होगा डैम
इस डैम का निर्माण नई टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जाएगा. इसके निर्माण को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की गई है और वन विभाग से जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद है. जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
जमुई को 11 नई विकास परियोजना की सौगात
इसके साथ-साथ जिले के अन्य 11 नई विकास परियोजना पर तेजी से काम शुरु होने वाला है. ये परियोजनाएं कुछ इस प्रकार हैं-
- अपर किउल जलाशय योजना का विस्तारीकरण और नहरों का पक्कीकरण.
- गरही डैम को इको-टूरिज्म हब के रूप में विकसित करना.
- किउल नदी पर नया पुल, जिससे लछुआड़ जाने वाली सड़क को जोड़ा जाएगा.
- गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण.
- पतनेश्वर धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना.
- सिकेरिया गांव तक सड़क और पुल का निर्माण.
- नकटी नदी पर नया पुल, जिससे दुर्गा मंदिर से पमैया तक बेहतर कनेक्टिविटी होगी.
- चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना.
- नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण.
- जमुई शहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शूटिंग रेंज की स्थापना.