Bihari man connection Pakistani girl: पंजाब के बठिंडा में रहने वाला एक बिहारी प्रवासी मजदूर खुफिया जांच एजेंसियों के निशाने पर है. सुनील कुमार राम नाम का ये प्रवासी मजदूर बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. आरोप है कि वह पाकिस्तानी लड़की से व्हाट्सएप पर बात करता था. इस दौरान वो बठिंडा सैन्य छावनी की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी लड़की को शेयर कर रहा था. फिलहाल सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
Bihari man connection Pakistani girl: मोची का काम करता है सुनील
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार राम बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के सिहमा गांव के रहने वाला है. वह कई सालों से बठिंडा के बेअंत नगर में रहकर मोची का काम कर रहा है. वह खुफिया एजेंसी की रडार पर उस वक्त आया जब सेना की खुफिया विंग को उसके मोबाइल मे संदिग्ध चैट्स मिले. जांच में सामने आया है कि वह एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में जुड़ा हुआ था उसने उसे कथित तौर पर हनीट्रैप मे फंसाकर सेना से जुड़ी जानकारी मांगी. पुलिस ने सुनील कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में उससे पूछताछ जारी है.
जीता है लग्जरी लाइफ
जांच में सामने आया है कि सुनील जब गांव आता था, तो वह काफी लग्जरी लाइफ स्टाइल में जीता था. उसके साथ बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता था. सुनील ने बठिंडा में एक आलीशान बंगला बनवाया है. सिहमा में भी उसका एक बड़ा घर है. पुलिस ने सुनील का फोन जब्त करके फोरेसिक जांच के लिए भेजा है. उसके बैंक खातों की पड़ताल कर रही है.
अपने पास रखता है हथियार
गांव वालों का कहना है कि सुनील काफी गुस्सैल स्वभाव का है वो स्थानीय लोगों से बहुत कम मतलब रखता है. सुनील के पास हथियार देखे गये थे. गांव मे विवाद की स्थिति में धमकाना उसके लिए आम बात थी. दो लोग उसपर हमेशा नजर बनाए रखते हैं.