Thursday, December 19, 2024
Homeदेशपुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अजय को एनकाउंटर में किया ढेर, एक इंस्पेक्टर...

पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अजय को एनकाउंटर में किया ढेर, एक इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों का काम तमाम करने में लगी हुई है। शुक्रवार देर रात एसटीएफ (STF) की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अजय राय को एनकाउंटर में मार गिराया। ये मुठभेड़ पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर रोड नंबर दस पर हुई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है।

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात सोना लुटेरा था और चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख सदस्य था। अपराधी अजय राय कई बैंक लूट की वारदातों में शामिल भी था।

नाम बदलकर किराये के मकान में रहता था गैंगस्टर

एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अजय राय यहां नाम बदलकर एक किराये के मकान में रह रहा था। उसे गिरफ्तार करने जब एसटीएफ पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। डीआईजी ने बताया कि पहले हमने उसे सरेंडर करने के लिए कहा भी था लेकिन वो नहीं माना और टीम पर फायरिंग करता रहा।

जिसके बाद एसटीएफ के जवानों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और इस दौरान अजय राय फायरिंग में मारा गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गोली एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को भी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में अजय राय को चार गोलियां लगी और वो वही ढेर हो गया। जबकि उसके दो साथी खिड़की से कूद कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है।

डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि मारे गए अपराधी अजय राय पर आधा दर्जन बैंक डकैती और अपहरण वगैरह के केस दर्ज थे। उसे कई महीनों से एसटीएफ खोज रही थी। जिसे ढूंढने में आज हमें कामयाबी मिली।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular