Bihar Police alert: आगामी त्योहार ईद, रामनवमी और चैती छठ को देखते हुए बिहार पुलिस ने अभी से तैयारी कर ली है. पुलिस को अराजक तत्वों पर कार्रवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दाराद ने कहा कि 31 मार्च को ईद है. ऐसे में जहां-जहां बड़ी संख्या में मेला लगते हैं, भीड़ होती है, वहां पुलिस बल की तैनाती और निगरानी रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है. चैती छठ एक से चार अप्रैल तक है. नालंदा, औरंगाबाद, सहरसा, भोजपुर, पटना इन जिलों के कई शहरों में मुख्य रुप से चैती छठ की पूजा होती है. यहां पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और पुलिस मुख्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
पंकज दाराद ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है. 07 अप्रैल को दशमी है. कुछ लोग कलश बैठाते हैं. कई जगहों पर प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. इन सब चीजों को लेकर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से जो निगरानी है और बल की प्रतिनियुक्ति है, कर दी गई है.
Bihar Police alert: रामनवमी को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी
06 अप्रैल को रामनवमी का पर्व है. इस मौके पर जगह-जगह पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में झाकियां और जुलूस निकाले जाते हैं. इसको लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराज ने कहा कि बीते कुछ समय में रामनवमी के दिन घटनाएं घटी हैं ऐसे में विशेष सतर्कता की जरूरत है. जो मुख्य रूप से संवेदनशील जिले हैं गया, नालंदा, दरभंगा, समस्तीपुर, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, रोहतास, सीवान यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. 50 कंपनी बीएसएपी (BSAP) की सभी जिलों को दी गईं हैं. 12 कंपनियां सीपीएमएफ से दी गईं हैं. पहले छह कंपनियां मिला करती थीं. होमगार्ड के जवानों को भी ड्यूटी में लगाया गया है.
डीजे पर कार्रवाही करने का निर्देश
पंकज दराज ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी जुलूस को लेकर होती रही है. ऐसे में हमने सुनिश्चित किया है कि अगर कोई दिक्कत नहीं है तो किसी भी जुलूस का रूट चार्ट बदल ना जाए. जो पूर्व से रूट बने हुए हैं उसी में जुलूस जाए. अगर हाई सेंसिटिव इलाका है तो ही रूट में बदलाव किया जाए. डीजे को जिस हाई साउंड में बजाया जाता है उससे बुजुर्ग लोगों को दिक्कत होती है. डीजे को काफी देर तक एक जगह रोकने से लोगों को दिक्कत होती है. यही कारण है कि डीजे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रेस रिलीज जारी करने के निर्देश
पुलिस विभाग की ओर से सभी जुलूस को लेकर फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पत्रकारों से कहा गया है कि घटना को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिलती है यदि कोई भी घटना घटित होती है तो शाम तक प्रेस रिलीज की जाये.