बिहार: मंगलवार तड़के पटना पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो बदमाश ढेर हो गए। वहीं, मुठभेड़ में एक दारोगा को भी गोली लगी है।
दरोगा पटना के गौरीचक थाना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात है। तो वहीं, घायल दरोगा को फौरन पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
दो बदमाश ढेर, एक दारोगा घायल
मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की फुलवारीशरीफ इलाके में कुछ अपराधी छुपे हुए हैं। पुलिस को कई महीनों से उनकी तलाश थी। पुलिस छापेमारी करने पहुंची लेकिन अपराधियों को इसकी भनक लग गई इसके बाद वो भागने के दौरान गोलीबारी करने लगे।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया। लेकिन इस दौरन एडिशनल एसएचओ भी गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, मारे गए एक अपराधी की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है। जवाबी कार्रवाई में मारे गए दूसरे अपराधी की पहचान की जा रही है।
इस मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो गोली लगने से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, चार अपराधी भागने में सफल हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी संख्या में गोलियों के खोखे और कई पिस्तौल बरामद किए हैं।
इलाके में छिपे थे 8 से 10 बदमाश
बताया जा रहा है कि अपराधियों की संख्या 8 से 10 थी जो छुपे हुए थे। पुलिस को काफी समय से उनकी तलाश थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में ये ऑपरेशन चलाया था।