Wednesday, September 3, 2025
Homeबिहारपीएम मोदी के रोड शो में मनीष सिन्हा के नेतृत्व में बिहार...

पीएम मोदी के रोड शो में मनीष सिन्हा के नेतृत्व में बिहार अप्रवासी संघ ने की शानदार भागीदारी

PM road show: गुरुवार की शाम राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो के दौरान बिहार अप्रवासी संघ ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. इनकम टैक्स गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक के रोड शो में बिहार अप्रवासी संघ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक एनिमेटेड वीडियो फिल्म दिखाया , जिसे देख लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर मिशन की सराहना की.

PM road show:  500 से अधिक लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लोगो वाली टी-शर्ट का वितरण

रोड शो में शामिल लोगों को बिहार अप्रवासी संघ की ओर से पगड़ी बांधी गई एवं संघ की ओर दो हजार से अधिक लोगों के हाथों में दिये गये ब्रह्मोस और राफेल मिसाइलों के प्रतीक दिखाई दिए, जो देश की सैन्य शक्ति का प्रतीक बने. वहीं, गर्मी से राहत देने के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था भी की गई थी. इसके अलावा, संघ ने 500 से अधिक लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लोगो वाली टी-शर्ट का भी वितरण किया. मंच से देशभक्ति के गीतों ने माहौल को और जोशपूर्ण बना दिया. इस अवसर पर कई महिलाएं भारतीय परिधानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतीकात्मक लाल रंग की पोशाक में शामिल हुईं.

बिहार अप्रवासी संघ के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल

कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी नेता मनीष सिन्हा ने किया, जिनके मार्गदर्शन में बिहार अप्रवासी संघ के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। मनीष सिन्हा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन हुआ. बिहार में ही पीएम मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही थी, जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सफल हुआ. पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लिया गया. इस ऑपरेशन ने विश्व में भारत की सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व को स्थापित किया है.

सिन्हा ने ये भी कहा कि यह रोड शो न केवल पीएम मोदी के स्वागत में एक शानदार आयोजन था, बल्कि बिहार अप्रवासी संघ के देशभक्ति और संगठनात्मक कौशल का भी प्रतीक बना.

 

RELATED NEWS

Most Popular