Monday, March 31, 2025
Homeबिहारबिहार को मिलने वाली है नई अमृत भारत ट्रेन, जानिए किस रुट...

बिहार को मिलने वाली है नई अमृत भारत ट्रेन, जानिए किस रुट पर चलेगी

Amrit Bharat Train: बिहार को जल्द ही दूसरी नई अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है. भारतीय रेलवे आगामी महीने अप्रैल 2025 से सहरसा से नई दिल्ली के बीच इस हाई स्पीड वाली दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. आशंका है कि इस ट्रेन का संचालन 14 अप्रैल 2025 से शुरु हो सकता है.

Amrit Bharat Train: 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन 

यह ट्रेन अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में दिल्ली का सफर कम वक्त में तय करेगी. इस ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हाई स्पीड चलने वाली इस अमृत भारत ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिसमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कम एलएसआरडी कोच शामिल होंगे. ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कोच में आधुनिक सुविधाएं दी जायेंगी. इसमें एलईडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और फोल्डिंग टेबल जैसी सुविधा मिलेगी.

पुश और पुल तकनीक पर आधारित होगी ये ट्रेन 

अमृत भारत ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर आधारित होगी, यानी इसके दोनों सिरों पर इंजन लगे होंगे, जिससे ट्रेन की गति और स्थिरता बेहतर होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते साल दरभंगा से नई दिल्ली के बीच देश की पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू की गई थी. अब सहरसा से दिल्ली के बीच यह ट्रेन बिहार के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी.

रेलवे के अधिकारी इस ट्रेन के संचालन में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक समय-सारिणी (शेड्यूल) जारी नहीं की गई है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular