Wednesday, April 16, 2025
Homeबिहारपैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे बिहार होमगार्ड अभियर्थी

पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे बिहार होमगार्ड अभियर्थी

Bihar Home Guard Physical Test: इन दिनों बिहार में पुलिस होम गार्ड के पदों पर नियुक्ति चल रही है. पहले चरण में आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 16 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद आवेदन करने वाले अभियर्थियों को दूसरे चरण की शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है.

Bihar Home Guard Physical Test: दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभिर्यथियों के पैरों में चिप 

जानकारी मिल रही है कि इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा. बता दें कि दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके.

बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था

इस संबंध में तमाम जिला अधिकारियों को होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज कार्यालय के द्वारा निर्देश दिए गए हैं. राज्य के हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा. बायोमेट्रिक सत्यापन और फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था की जा रही है. इवेंट की लाइव रिकॉर्डिंग को लेकर कार्यक्रम के निर्धारित स्थलों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे.

लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था

इस बार लंबाई और सीने की माप को लेकर भी ऑटोमेटेड मशीन लगेगी. वहीं, लंबी कूद और गोला फेंक की माप को लेकर लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था की जा रही है. होमगार्ड नियुक्ति को लेकर सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता से गुजरना होगा. उनको निर्धारित समय में दूरी तय करनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों के ही हाइट और सीने की माप होगी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular