Saturday, March 29, 2025
Homeबिहारबिहार अब फिल्म शूटिंग का बना नया हब, नीतीश सरकार ने बदली...

बिहार अब फिल्म शूटिंग का बना नया हब, नीतीश सरकार ने बदली नीति

Bihar Film Shooting: अब बिहार फिल्म निर्माण हब की ओर तेजी से बढ़ रहा है. नीतीश सरकार की ओर से यह पहल जारी है. बिहार अपने ऐतिहासिक स्थलों, गांवों की खूबसूरती और गंगा के किनारे बसे शहरों की वजह से देश और विदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए एक अनोखा विकल्प बन गया है. अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए जाने जाना वाला बिहार अब फिल्मों और बेवसीरिज की शूटिंग का नया हब बन चुका है.

‘फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024’, फिल्म सिटी, अनुदान योजना और तेजी से मिलने वाली शूटिंग परमिशन ने फिल्म निर्माताओं को बिहार की ओर आकर्षित किया है.

Bihar Film Shooting: बिहार में 11 फिल्मों की शूटिंग को मिली अनुमति 

पिछले साल 19 जुलाई 2024 को फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 लागू होने के बाद इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड को सौंपी गई. बिहार में अब तक 11 फिल्मों की शूटिंग की अनुमति, अन्य सुविधायें और पुलिस  सुरक्षा प्रदान की गई है. इसमें एक वेबसीरिज एवं एक डॉयक्यूमेंट्री फिल्म शामिल है. ये फिल्में हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अंग्रेजी में है. इनमें से कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.

वाल्मीकि नगर में हो रहा है फिल्म सेट का निर्माण

फिल्मों के निर्देशक एआर मुरुगदोस की आगामी फिल्म “मद्रासी” की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है. एआर मुरुगदोस ने अब तक गजनी, सिकंदर, दरबार जैसी अन्य कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी है.  इसी तरह “ओह माय गॉड 2” के निर्देशक अमित राय की अपकमिंग फिल्म “ओह माय डॉग” की शूटिंग भी अभी बिहार के विभिन्न स्थलों पर चल रही है, जिसमें बिहार के अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग के लिए वाल्मीकि नगर में एक विशाल सेट का निर्माण किया जा रहा है.

भोजपुरी फिल्म को मिल सकती है सब्सिडी

फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नीतीश सरकार दूसरों राज्यों की तुलना में पांच करोड़ रुपए का अनुदान भी दे रही है. इस नीति के अनुसार, यह अनुदान उन फिल्म निर्माताओं को मिलेगी जिनकी फिल्म 75 प्रतिशत बिहार में शूट हुई है. इस नीति के अनुसार बिहार में शूट की गई निर्माता विनीत झा एवं निर्देशक अभिषेक चौहान की भोजपुरी फिल्म “संघतिया” अब पूर्ण होकर सेन्सर की प्रक्रिया में है. ऐसा माना जा रहा है कि इस नीति के अंतर्गत सब्सिडी पाने वाली ये पहली फिल्म हो.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular