Prakash Utsav Parv: राजधानी पटना में स्थित सिख धर्म के पवित्र धार्मिक स्थल पटना साहिब में 358वें प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो गया है। इसके साथ ही तखत श्री पटना साहिब में “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” का जयकारा गूंजने लगा। बता दें कि शनिवार को प्रभात फेरी, नगर कीर्तन के साथ ही सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश उत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं शिरकत
सिखों का ये प्रकाश उत्सव 3 दिनों तक चलेगा। इस पर्व में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी की दोपहर 1 बजे आ सकते हैं।
हजारों की संख्या में पहुंचने लगे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचने लगे हैं।
इसके लिए प्रबंधन कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। पटना साहिब के बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब, अतिथिशाला सहित सभी जगह को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित किया गया है।
हाथी और ऊंटों पर सवार श्रद्धालु
प्रभात फेरी में आगे-आगे हाथी और 11 ऊंटों पर बच्चे-बड़े बैठे थे। पीछे बैंड-बाजा, कीर्तनी जत्था माहौल को धार्मिक कर रहे थे। बड़ी प्रभात फेरी में पंज-प्यारे हाथ में तलवार लिए चल रहे थे। सुबह 9:30 बजे बड़ी प्रभात फेरी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में प्रवेश किया। प्रभातफेरी में शामिल महिला-पुरुष सिख श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।