Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहारलॉरेंस बिश्नोई के नाम से श्रम मंत्री को मिली धमकी, कहा- 30...

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से श्रम मंत्री को मिली धमकी, कहा- 30 लाख दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा होगा हाल

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है। धमकी देने वालों ने श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये की डिमांड की है।

वहीं धमकी देने वाले ने ये भी कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें भी उसी तरह का अंजाम भुगतना होगा जैसा बीते साल मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ था। धमकी देने वाले ने अपने संदेश में मंत्री की निजी गाड़ी का नंबर भी बताया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

मंत्री ने DGP से की शिकायत

धमकी मिलने के बाद मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी से पूरे मामले की शिकायत की है। डीजीपी ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है और धमकी देने वाले की फोन नंबर की भी जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था।

विदेश से आया था फोन

बताया जा रहा है संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से फोन आ रहा है वो नंबर इंडिया के बाहर का है। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंत्री ने भी कहा जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं कोई पैसा नहीं दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया। लेकिन, लगातार फोन आता रहा है। हालांकि मंत्री ने फिर फोन नहीं उठाया। जानकारी के अनुसार इसके बाद मंत्री ने डीजीपी को फोन कर पूरी जानकारी दे दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular