Tuesday, July 1, 2025
Homeबिहारबिहार सरकार ने जारी किया आदेश, अब पुलिसकर्मी और अधिकारी ले सकेंगे...

बिहार सरकार ने जारी किया आदेश, अब पुलिसकर्मी और अधिकारी ले सकेंगे छुट्टी

bihar govt order: बिहार सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है जिससे प्रदेश के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को राहत मिलेगी. दरअसल, पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी के माहौल के दौरान बिहार सरकार की ओर से  प्रदेश के तमाम पुलिसकर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों और सरकारी अधिकारियों की सामान्य छुट्टियों को रद्द कर दिया था. लेकिन अब दोनों के बीच की स्थिति सामान्य हो गई है जिसके बाद सरकार की ओर से उस आदेश को रद्द कर दिया गया है.

bihar govt order: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी कर्मचारियों की छुट्टियां हो गई थी रद्द 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सुरक्षा अभियान चलाया था जिसके बाद भारत-पाकिस्तान में तनातनी का माहौल शुरु हो गया था. ऐसे में देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया था. सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता करने के सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया था. पटना, पूर्णिया समेत छह जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किए गए थे जिससे सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा सके.

दोनों देशों की बीच हालात सामान्य होने के बाद सरकार ने बदला निर्णय 

अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है. सीमावर्ती इलाकों में भी धीरे-धीरे सब सामान्य होने लगा है. ऐसे में सरकार को लगा कि अब सख्त प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है. इसलिए बिहार सरकार ने अपने पुराने फैसले पर पुनर्विचार किया. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को नया निर्देश जारी किया. इसमें कहा गया कि अब राज्य के सभी सरकारी और पुलिसकर्मी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सचिव मो. सोहैल की ओर से एक आदेश जारी  किया गया है जिसमें बताया गया है कि पहले का आदेश अब निरस्त किया जा रहा है. यह फैसला कर्मचारियों के लिए राहत भरा है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें निजी कारणों से छुट्टियों की जरूरत थी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular