Tuesday, February 11, 2025
HomeबिहारTeachers Salary Increased: शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ा दी सैलरी, अब...

Teachers Salary Increased: शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ा दी सैलरी, अब इतनी मिलेगी तनख्वाह

Teachers Salary Increased: बिहार सरकार ने गेस्ट शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर दी है। प्रदेश में संचालित सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से गेस्ट शिक्षकों को प्रति क्लास 1000 रुपये के जगह 1500 रुपये मानदेय मिलेंगे।

इन शिक्षकों (Teachers) का महीने का अधिकतम मानदेय 35 हजार से बढ़कर 50 हजार रुपये हो गया है। ये फैसला ‘अवसर बढ़े, आगे बढ़े’ योजना के तहत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार देने के लिए लिया गया है।

5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज की स्थापना

राज्य के पांच जिलों सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा एवं समस्तीपुर में एक-एक फार्मेसी कॉलेज की स्थापना की गई है। इन सभी फार्मेसी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुके हैं। फिलहाल इन संस्थानों में नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है।

सरकार बना रही नियमावली

नियमित नियुक्तियों के लिए सरकार नियमावली बना रही है। लेकिन जब तक नियमित शिक्षक नहीं आ जाते, तब तक छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए गेस्ट टीचर्स की मदद ली जा रही है। ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो और उनकी पढ़ाई नियमित चलती रहे। यही कारण है कि बिहार सरकार ने इन शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सैलरी बढ़ाने का दिया था प्रस्ताव

स्वास्थ्य विभाग ने मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। ये फैसला गेस्ट टीचर्स (Teachers) के हित में लिया गया है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे बेहतर तरीके से पढ़ा सकेंगे। इससे छात्रों को भी फायदा होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular