ind-pak tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. युद्ध की स्थिति लगभग बनती दिख रही है. इसी को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार एक्शन मोड में है. राज्य में कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. विशेष परिस्थिति में ही इन विभाग के कर्मियों को छुट्टी दी जाएगी. गुरुवार की शाम बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया.
ind-pak tension: अगले आदेश तक लागू रहेगा फैसला
अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि 8 मई से अगले आदेश तक यह फैसला लागू रहेगा. प्रशासन या पुलिस विभाग में किसी भी स्तर के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अगली सूचना तक छुट्टी नहीं दी जाएगी. सभी अधिकारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर तैनात होने और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अवकाश (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) बंद किया जाता है.
राज्य के तमाम पुलिस अधिकारियों को भेजे गए निर्देश
अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय की ओर से इस संबंध में महानिदेशक बिहार सशस्त्र पुलिस, महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, रेलवे, अपराध अनुसंधान विभाग और विशेष विभाग को पत्र भेजा गया है. इसके अलावा आर्थिक अपराध इकाई, अभियान, एसटीएफ, एटीएस पटना, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पटना, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग और कानून एजेंसियों को भी निर्देश
पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और कानून व्यवस्था एजेंसियों को भी निर्देश दिया गया है कि ये बिना किसी देरी किए ड्यूटी पर रिपोर्ट करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहें. सरकार का प्लान है कि किसी भी घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए संसाधन, कार्मिक और आपातकालीन प्रोटोकॉल मौजूद हों.