Monday, April 21, 2025
Homeबिहारबिहार को मिली नमो भारत रैपिड ट्रेन, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर...

बिहार को मिली नमो भारत रैपिड ट्रेन, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे उद्घाटन

Namo Bharat Rapid Train: वंदे भारत के बाद अब बिहार को नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. पटना के  राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन को अभी रखा गया है. 24 अप्रैल को  पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.

Namo Bharat Rapid Train: इस रुट पर दौड़ेगी नमो भारत रैपिड ट्रेन

बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन पटना से मोकामा, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक चलेगी. जैसे ही नमो भारत रैपिड ट्रेन की रैक दानापुर मंडल पहुंची तो रेलवे ने इसके ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारयों ने बताया है कि, रेलवे ने इस ट्रेन के लिए लोको पायलट समेत टेक्निकल स्टाफ की टीम बना दी गयी है. दो दिन के अंदर ही इस ट्रेन का ट्रायल होने की संभावना है. बिहार में चलने वाली यह पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं होगी.  वंदे मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है.

जानिए ट्रेन की खासियत

वर्तमान में नमो भारत रैपिड ट्रेन दिल्ली-मेरठ रूट पर सफलतापूर्वक दौड़ रही है. अब जल्द ही यह बिहार के रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ेगी.  ट्रेन में कुल 12 से 16 कोच रहेंगे. 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. 2000 से अधिक यात्री खड़े होकर भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

 

सफर होगा आसान

वंदे मेट्रो ट्रेन से सफर आसान होगा. फिलहाल पटना से जयनगर की यात्रा करने में तकरीबन 6 से 7 घंटे का सफर लगता है. इस वंदे मेट्रो से यहां की दूरी 4.5 से 5 घंटे में तय हो जाएगी. ट्रेन का किराया भी आम ट्रेनों की तुलना में किफायती होगा. ऐसे में यात्रियों के समय और किराए दोनों की बचत होगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular