Monday, March 31, 2025
HomeबिहारBihar Election 2025: देना चाहते हैं वोट लेकिन नहीं है वोटर कार्ड,...

Bihar Election 2025: देना चाहते हैं वोट लेकिन नहीं है वोटर कार्ड, जिला प्रशासन की ओर से जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Bihar Election 2025: इस साल अक्टूबर और नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारी शुरु हो रही है. चुनाव आयोग बिहार के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर डोर-टू-डोर कैंपेन करने और लोगों के नाम को मतदाता सूची में जोड़ने का काम तेजी से करने का निर्देश दिया था. अब पटना जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी भी दी गई है.

Bihar Election 2025 : घर बैठे भर सकते हैं फॉर्म 

पटना जिला प्रशासन की ओर से अपने एक्स पर पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है, “अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो गई है, फिर भी आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो नया मतदाता बनने के लिए ECI द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक http://voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे फॉर्म 6 भरें. मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.”

ज्यादा जानकारी के लिए 1950 पर कॉल करें

पोस्ट में आगे लिखा हुआ है, अधिक जानकारी हेतु 1950 पर कॉल करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा सभी हितधारकों से छूटे हुए सभी निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने, लिंगानुपात में सुधार करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सहयोग देने का अनुरोध किया गया है. साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को इसके लिए विशेष प्रयास करने का निदेश दिया गया है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular