Tuesday, April 29, 2025
Homeखेल जगतबिहार के सीएम ने की वैभव सू्र्यवंशी के इनाम की घोषणा

बिहार के सीएम ने की वैभव सू्र्यवंशी के इनाम की घोषणा

Vaibhav Suryavanshi Prize: सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 101 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इस शानदार शतक के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में एक उभरता हुआ सितारा बन चुके हैं. इतनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश के साथ-साथ बिहार गर्व महसूस कर रहा है. जैसे ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जानकारी मिली की वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जड़ा है उन्होंने तुरंत ही वैभव से फोन पर बात की.

Image

Vaibhav Suryavanshi Prize: सीएम नीतीश कुमार देंगे 10 लाख रुपए का इनाम 

सीएम नतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने वैभव से फोन पर बात की और उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए बधाई दी. नीतीश कुमार ने वैभव के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

नीतीश कुमार ने लिखा कि आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है. मैंने 2024 में ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे दी थी. वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में मुलाकात हुई थी और उसी समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया कि वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular