Wednesday, July 9, 2025
HomeदेशBihar Bandh: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का प्रदर्शन, चुनाव...

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का प्रदर्शन, चुनाव आयोग पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया और विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर सड़काें को जाम कर दिया। अररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को भी रोका गया। कई जगहों पर हंगामा और पुलिस से नोकझोंक की तस्वीरें भी सामने आईं।

वहीं पटना में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत कई दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया सचिवालय हाल्ट पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ट्रैक पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था। बिहार चुनाव को भी चोरी करने की कोशिश हो रही है। उन्हें पता चल गया है कि हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ आ गया है, इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं। मैं आपको साफ बताना चाहता हूं कि यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है, लेकिन इनको पता नहीं है कि ये बिहार है और बिहार की जनता चुनाव चोरी होने नहीं देगी।

चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है। वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है। मैं साफ संदेश देना चाहता हूं कि आपको जो करना है, करिए, लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा। भूलिए मत.. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा।चुनाव आयोग का काम, BJP के लिए काम करने का नहीं है। चुनाव आयोग का काम संविधान की रक्षा करने का है, लेकिन ये अपना काम नहीं कर रहे हैं।पहले इलेक्शन कमिश्नर सिर्फ BJP नहीं चुनती थी। पहले इलेक्शन कमिश्नर को चुनने का काम BJP, विपक्ष और CJI करते थे, लेकिन मोदी सरकार ने CJI को हटा दिया और BJP ने हमें भी साफ़ कह दिया कि ये नाम है और हमने इन्हें चुना है। मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं ये सिर्फ वोट की चोरी नहीं है। ये आपके भविष्य, आपके हक की चोरी है, लेकिन आपको ये चोरी नहीं होने देनी है। पूरा INDIA गठबंधन बिहार के साथ खड़ा है और हम ये चोरी कभी नहीं होने देंगे।

वहीं तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, वोटर लिस्ट से दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यों, गरीब लोगों के नामकाटने की तैयारी है। चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular