Monday, March 10, 2025
HomeबिहारBihar Assembly Session: सदन में महिला हिंसा पर विपक्ष का हंगामा, भड़क...

Bihar Assembly Session: सदन में महिला हिंसा पर विपक्ष का हंगामा, भड़क उठे नीतीश कुमार

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन महिला हिंसा के मामले पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. नालंदा में महिला के वीभत्स हत्या के मामले पर विपक्ष के विधायकों ने बिहार सरकार को घेरा.  विपक्ष के लागातार हंगामे और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह से भड़क गए.

ए सुनो फालतू बात मत करों (Bihar Assembly Session)

विपक्ष पर भड़कते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ए सुनो, फालतू बात मत करो… किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है. जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि जब भी कोई घटना आती है तो हम उसे देखते हैं. कहीं भी किसी जिले में घटना घटती है तो हम डीएम एसपी से बात करते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले कि इन सब चीजों को लेकर प्रदर्शन करने की कोई जरूरत नहीं, जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. अब आप लोग प्रदर्शन मत करिए बैठ जाइए हम हाथ जोड़कर आप लोगों से आग्रह करते हैं.  मुख्यमंत्री के इस कड़े रुख के बाद विपक्ष के सदस्य शांत हुए और जाकर अपनी कुर्सी पर बैठे.

कार्रवाही शुरु होते ही राबड़ी देवी ने उठाया नालंदा हिंसा का मामला 

सदन की कार्रवाही शुरु होते ही आरजेडी प्रमुख राबड़ी देवी ने नालंदा हिंसा का मामला उठाया. राबड़ी देवी ने पीड़िता के पैर में कील ठोकने का मामला उठाते हुए कठोर कार्रवाही की मांग की है. राबड़ी देवी से पहले तेजस्वी यादव ने नालंदा में महिला के शव पर कील टोके जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया था.

महिला का विरोध किया तो खाने को नहीं मिलेगा

विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला विधायकों को प्राथमिकता देने की घोषणा की. विपक्ष के हंगामे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, महिलाओं का विरोध करेंगे तो खाना नहीं मिलेगा, महिला पीड़ित लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular