Friday, January 3, 2025
Homeबिहारप्रदेश के इस जिले को मिलेगी 6 लेन सड़क की सौगात, जाम...

प्रदेश के इस जिले को मिलेगी 6 लेन सड़क की सौगात, जाम से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने दी मंजूरी

बिहार: भोजपुर जिले में बालू के ढेर से ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आरा-छपरा फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने का फैसला लिया गया है। रिंग रोड समेत दूसरे रास्तों की भी तलाश की जा रही है। आरा-छपरा मुख्य सड़क के सिक्स लेन बन जाने के बाद पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों के लिए काफी राहत हो जाएगी। इसके बन जाने से हजारों वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

45 फीट की सड़क 63 फीट चौड़ी बन जाएगी

100 करोड़ रुपये की लगत से बननेवाली इस सड़क के दोनों तरफ करीब 15-15 फीट चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे पटना से कोइलवर होकर आरा और बक्सर जानेवाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आरा-छपरा मुख्य सड़क पहले से फोर लेन है जिसकी चौड़ाई लगभग 45 फिट है। सिक्स लेन सड़क बनने के बाद लगभग इसकी चौड़ाई 63 फिट हो जाएगी। इससे दोनों तरफ एक लेन और बढ़ जाएगा जिस कारण एक बार में हजारों ट्रकों के आने और जाने की सुविधा बढ़ जाएगी।

काम ने तेजी लाने के निर्देश

डीएम तनय सुल्तानिया ने लोक निर्माण विभाग PWD के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर आरा-छपरा मार्ग को सिक्स लेन में बदलने का डीपीआर तैयार करने को कहा है। PWD के प्रभारी कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने आरा-छपरा फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने का आदेश दिया है।

जनवरी के पहले हफ्ते में डीपीआर तैयार करके डीएम और विभाग को भेज दिया जाएगा। मंजूरी मिलने और सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद सिक्स लेन सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular