Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में करीब 14 लाख की बड़ी चोरी, नकाबपोश चोर शोरूम का...

रोहतक में करीब 14 लाख की बड़ी चोरी, नकाबपोश चोर शोरूम का ताला तोड़ मोबाइल-कैश लेकर फरार

रोहतक। रोहतक में लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस सड़कों पर गश्त पर है लेकिन चोर गिरोह ने पुलिस की नाक के नीचे बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। शहर के अशोका चौक के करीब मुंजाल कॉम्प्लेक्स के एक मोबाइल शोरूम में चोर गिरोह के पांच सदस्य कैप और मास्क लगाकर अंदर घुसे और 13 लाख 56 हजार के महंगे मोबाइल फोन व 38 हजार रुपये की नकदी निकाल कर ले गए। शटर के नीचे से अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दी गई। वारदात बुधवार तड़के 5 से 6 बजे के बीच हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात स्थल के सामने पुराना सेशन हाउस व एसपी आवास 100 मीटर की दूरी पर है।

शोरूम के अंदर चोरी करते हुए चोर

पुलिस के मुताबिक सेक्टर दो निवासी सुमित अरोड़ा ने दी शिकायत में बताया कि उसकी अशोका चौक के नजदीक मुंजाल कांप्लैक्स में मोबाइल शॉप है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अच्छी तरह से दुकान बंद करके घर चला गया। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे आया तो दुकान का शटर बीच से ऊपर की तरफ उठा मिला। दुकान के अंदर जाकर देखा तो नामी कंपनी के 49 मोबाइल फोन व उसका सामान चोरी मिला, जिनकी कीमत 13 लाख 46 हजार 806 रुपये है। साथ ही दराज से 38 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो वारदात के आरोपी दिखाई दे रहे हैं।

फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चार युवकों ने शटर को हाथों से ऊपर उठाया। एक पतला युवक अंदर घुस गया। एक-एक करके कीमती मोबाइल फोन बाहर देता रहा। बाहर बैठे युवकों ने मोबाइल फोन बैगों में रख दिए। वारदात को पांच से छह बजे के बीच अंजाम दी गई। उस समय वाहनों का आवागमन हो गया था। बाहर के युवकों ने शटर बजाकर इशारा किया तो अंदर घुसा युवक बाहर निकल आया। इसके बाद युवक आराम से बैग लेकर फरार हो गए।

फुटेज के अंदर दिखाई दे रहे पांचों युवकों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। एक युवक थोड़ी देर के लिए नकाब हटाता है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। अब वह शटर के नीचे से बाहर निकलता है तो उस समय किसी को शक न हो, इसलिए युवक थोड़ी दूरी पर टहलने चले जाते हैं। युवक आराम से बाहर निकलकर आता है और शटर के सामने सीढि़यों पर बैठ जाता है। इसके बाद उसके चार साथी आते हैं। पांचों पैदल ही अशोका चौक की तरफ फरार हो जाते हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात करने वालों की संख्या सीसीटीवी कैमरे में पांच दिख रही है। सीसीटीवी को देखा जाए तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने दिन में रैकी न की हो। क्योंकि वारदात करने के लिए चोर पूरी प्लानिंग से आए थे। उनके पास 6 से 7 बैग थे।

पहले एक चोर दुकान के बाहर सीढ़ियों पर करीब 10 मिनट तक बैंठा रहा। इसके बाद उसके चार साथी पहुंचे। इसमें एक ने बैग में से शटर तोड़ने के लिए औजार निकाला। शटर तोड़ने के बाद सभी दुकान के अंदर घुस गए। करीब 30 मिनट तक दुकान के अंदर रहे। बाहर निकलने के बाद 5 मिनट तक सभी चोर दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठे रहे। इसके बाद सभी चोर अशोका चौक से मानसरोवर पार्क की तरफ युवक फरार हुए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular