गुजरात में एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल को बड़ी कामयाबी मिली है। अरब सागर से 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। यह जानकारी ने सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी ।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘X’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ड्रग मुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास ₹1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की whole-of-the-government अप्रोच की सफलता का एक शानदार उदाहरण है। इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना करता हूं।
The Modi govt is rooting out drug networks ruthlessly.
In the ceaseless pursuit of building a drug-free Bharat, a monumental feat was achieved by seizing 300 kg of narcotics worth ₹1800 crore near the international maritime border. This operation, in the seas, is a shining…
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2025
एटीएस और तटरक्षक बल ने 12 तथा 13 अप्रैल की रात गुजरात अरब सागर अपतटीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास संयुक्त अभियान को अंजाम दिया।