Monday, May 12, 2025
Homeदेशभारतीय वायुसेना का बड़ा बयान ऑपरेशन सिंदूर अभी है जारी

भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान ऑपरेशन सिंदूर अभी है जारी

Operation Sindoor continues: पाकिस्तान से सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. वायुसेना ने कहा है कि हमने इस ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा किया है और इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी.

Operation Sindoor continues: अफवाहों से बचें और बिना पुष्टि की जानकारी न फैलायें

वायुसेना ने अपने बयान में कहा, भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौंपे गए सभी काम सटीकता और जिम्मेदारी के साथ सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. यह अभियान सोच-समझकर और सावधानी से चलाया गया, जो देश के हितों के अनुसार था. चूंकि यह अभियान अभी जारी है, इसलिए इसकी पूरी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना का अहम किरदार 

पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना का अहम योगदान रहा. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भी नाकाम किया था. इससे पहले एयरफोर्स ने जानकारी दी थी कि एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया.

ये भी पढ़ें-सीजफायर के बाद पीएम मोदी की तीनों सेनाओं के चीफ के साथ बड़ी बैठक 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular