Thursday, April 3, 2025
Homeदेशउपभोक्ताओं को जोर का झटका : हरियाणा में बिजली हुई महंगी; 20...

उपभोक्ताओं को जोर का झटका : हरियाणा में बिजली हुई महंगी; 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ी दरें

हरियाणा में अब बिजली मंहगी हो गई है। दरों में मंगलवार रात को 20- 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है। बिजली दरें बढ़ने से करीब 81 लाख उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। टैरिफ दरें 1 अप्रैल से ही लागू होंगी।

हरियाणा बिजली विनियामक आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं को लोड के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 78% उपभोक्ता 2 किलोवाट तक लोड वाले हैं, लगभग 16% 2-5 किलोवाट के बीच और केवल 6% 5 किलोवाट से अधिक लोड वाले हैं।

151-250 यूनिट खपत को बढ़ाकर 151 से 300 यूनिट किया गया है। वहीं, 251 से 500 यूनिट की सीमा को बदलकर 301 से 500 यूनिट कर दिया गया है, और 501 से 800 यूनिट वाले स्लैब को अब 500 यूनिट से ऊपर का एक स्लैब माना जाएगा।

पढ़ें नई दरें-

0-150 यूनिट खपत पर अब 2.95 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा। पहले यह 2.75 रुपये था।
151- 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए दर पहले जैसी 5.25 रुपये प्रति यूनिट रहेगी।
301-500 यूनिट खपत करने वालों को 6.30 रुपये की जगह अब 6.45 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा।
500 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को 7.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से ही बिल देना होगा

वहीं कृषि क्षेत्र के लिए बिजली प्रति यूनिट 6.48 रुपए से बढ़ा 7.35 रुपए की है। इंडस्ट्री को भी राहत नहीं मिली है। इंडस्ट्री के लिए भी बिजली दरों में इजाफा हुआ है।हाई टेंशन लाइन सप्लाई में 30 से 35 पैसे और छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। बल्क सप्लाई की दरें 40 पैसे तक बढ़ी है।

बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में, श्रेणी-I के लिए टैरिफ 2.70 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 2.00 रुपये प्रति यूनिट (0-50 यूनिट प्रति माह) किया गया था और 51 यूनिट से 100 यूनिट के बीच खपत के मामले में टैरिफ 4.50 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 2.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular