Haryana News : विधानसभा चुनाव में हार के बाद हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
I have sent my resignation letter to Congress President Mallikarjun Kharge’s ji from Chairman AICC OBC Department and also from primary membership of Indian national congress party @kharge @RahulGandhi @SoniaGandhiiINC
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) October 17, 2024
अजय यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मैंने एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया। यादव ने लिखा कांग्रेस के साथ मेरे परिवार का जुड़ा 70 साल का था। मेरे पिता राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और मैंने भी पारिवार की परंपरा को जारी रखा। लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार की वजह से पार्टी आलाकमान से मेरा मोहभंग हो गया है।’
This decision of resigning was really hard decision with whom my family had 70 years of association as my father late Rao Abhey Singh became MLA in 1952 and there after I continued with family tradition but am disillusioned with the party high command for treating me shabbily…
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) October 17, 2024
बता दें कि कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पर अन्य पिछड़े वर्ग की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इनके बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया था जो चुनाव हार गए हैं।