रोहतक। रोहतक की न्यू जनता कॉलोनी से गायब हुए दोनों सगे भाईयों का सुराग अभी तक नहीं लग सका है। लेकिन उनके एक दोस्त ने ऐसा खुलासा किया है कि सभी के पैरों तले धरती खिसक गई। दोस्त का कहना है कि दोनों भाई नहर पर गए थे और वहां उस समय डूब गए जब बड़ा भाई हिमांशु हाथ धो रहा था, और उसका पैर फिसल गया। हिमांशु तेज बहाव के साथ बह गया। छोटा भाई नितिक उसे बचाने के लिए कूद गया, लेकिन दोनों ही बह गए। पुलिस एनडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों को तलाश कर रही है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के सहारनपुर जिले के गांव जांडखेड़ा निवासी मोनू कश्यप ने बताया कि वह सब्जी मंडी में फलों की रेहड़ी लगाता है। रविवार सुबह 11 बजे उसका बेटा 15 वर्षीय हिमांशु व उससे छोटा 12 वर्षीय निकित खेलने गए थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं आए। दोनों को कई जगह तलाश किया। लेकिन जब उन दोनों की कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने शिवाजी कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।
बड़ा भाई हिमांशु 10वीं कक्षा का छात्र है तो छोटा निकित अभी सातवीं कक्षा में पढता है। आज सुबह पता चला कि दोनों भाई गली के 12 साल के बच्चे के साथ स्कूटी पर देखे गए थे। जब उस बच्चे से परिजनों ने पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में बोला, दोनों नहर में डूब गए हैं। पुलिस अब बच्चे द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। इधर दोनों के नहर में डूबने की बात से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया।
दोनों बच्चो के पिता मोनू कश्यप ने बताया कि वह 2014 में सहारनपुर से रोहतक आया था। तभी से नई सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाता है। पहले डिप्रेशन में चला गया था। रोहतक से सहारनपुर जाकर उपचार कराया। अब भी बीमार चल रहा हूं। अब दोनों बेटों के लापता होने से टूट गया हूं। उसके दो ही बेटे थे। दोनों एक साथ लापता हो गए। अब कैसे मेरा घर रोशन होगा।
नहर में चल रही तलाश
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हिमांशु व निकित घर से खेलने निकले। लेकिन वे खेलने के बाद नहर में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान जब वे नहर में स्नान करने के लिए उतरे तो तेज बहाव के कारण डूब गए। इसका पता लगते ही एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। वहीं पुलिस दोनों बच्चों की एनडीआरएफ टीम के साथ नहर में तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक टीम के हाथ खाली हैं। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है।