Sunday, August 17, 2025
Homeपंजाबकिसान आंदोलन को लेकर आयी बड़ी खबर ,सरवन सिंह पंढेर ने बताया...

किसान आंदोलन को लेकर आयी बड़ी खबर ,सरवन सिंह पंढेर ने बताया आंदोलन खत्‍म होगा या जारी रहेगा?

चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बता दें कि रविवार रात को किसान नेता और केंद्रीय मंत्रियों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई थी ।जिसमें सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिए थे। जिसके बाद किसानों ने इसको लेकर दो दिन का समय लिया था। इसके बाद अब किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का बयान सामने आया है। उन्होंने देते हुए बताया कि आंदोलन खत्म होगा या जारी रहेगा इसको लेकर आज शाम तक क्लीयर हो जायेगा।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शाम (सोमवार) को पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसानों नेताओं से चर्चा होगी और आज शाम तक सब क्लीयर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी संगठनों से वार्ता करेंगे, तब आगे की रणनीति बताएंगें। हम सिर्फ़ इस पर अड़ियल हैं कि पीएम मोदी हमारी मांग पूरी करें। सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि केंद्र ने प्रस्ताव दिया है, उसपर चर्चा होनी है। साथी किसानों के साथ फ़िज़िकली बैठक होनी इससे पहले, रविवार को मीटिंग के बाद सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कर्ज माफी और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। MSP पर केंद्र की तरह एक प्रस्ताव आया है। MSP पर केंद्र के प्रस्ताव पर अपने साथियों से चर्चा करेंगे। इस पर कानूनी विशेषज्ञ से भी चर्चा करेंगे।

सात दिन से चल रहा आंदोलन

सोमवार को किसान आंदोलन का सातवां दिन है। किसान हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। लगातार धरना चल रहा है। हालांकि, शांति बनी हुई है। उधर, किसान आंदोलन में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी। इनमें दो किसान और जीआरपी इंस्पेक्टर है। तीनों की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। पंजाब और हरियाणा के सात-सात जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular