Khatu Shyam Ji Mandir : खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप बाबा श्याम के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो दो दिन रुक जाइए। क्योंकि विशेष पूजा व तिलक के चलते 6 और 7 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे। इसकी जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी ने पत्र जारी कर दी है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि विशेष सेवा पूजा के चलते सोमवार 6 जनवरी को रात 9:30 बजे पट बंद कर दिए जाएंगे। 7 जनवरी को श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचे।