Bihar NEET exam scam: बिहार में NEET परीक्षा में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले में समस्तीपुर और अररिया पुलिस ने बेगूसराय जेल के सरकारी डॉक्टर डॉ. रंजीत कुमार और दरभंगा निवासी रामबाबू मल्लिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टेलीग्राम पर NEET पेपर लीक नाम से ग्रुप बनाकर साइबर ठगी करने वाले एस.के.फैज उर्फ शेख फैज को भी गिरफ्तार किया गया है.
Bihar NEET exam scam: प्रत्येक अभियर्थी से 10-10 लाख रुपए की डील
जांच में सामने आया कि डॉ. रंजीत कुमार और रामबाबू मल्लिक ने प्रत्येक अभियर्थी से 10-10 लाख रुपए की डील की थी. इनमें से 1 से 1.5 लाख रुपए एडवांस भी ले लिए थे. रिजल्ट आने के बाद बाकी की रकम देने की बात कही थी. स्कॉलर को 4 लाख रुपये में तैयार किया गया था. रंजीत अभ्यर्थियों की व्यवस्था करता था और रामबाबू स्कॉलर (परीक्षा में बैठने वाला फर्जी छात्र) की व्यवस्था करता था.
DMCH में सफाईकर्मी
पुलिस के द्वारा हुई जांच में सामने आया कि रंजीत समस्तीपुर के विभूतिपुर का रहने वाला है और बेगूसराय जेल में 2022 से डॉक्टर है. वह 3 अप्रैल से छुट्टी पर था और परीक्षा से दो दिन पहले से ही अभ्यर्थियों को मैनेज कर रहा था. गिरफ्तारी के वक्त रंजीत के मोबाइल में 6 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर मिले. रामबाबू दरभंगा का निवासी है और पहले DMCH में सफाईकर्मी था. उसकी पहचान एक बड़े परीक्षा माफिया से DMCH में ही हुई थी.
बंग्लादेश से है कनेक्शन
पुलिस ने अररिया से एस.के.फैज उर्फ शेख फैज को गिरफ्तार किया है जो मेडिकल का छात्र है. ये टेलीग्राम पर @MeBldur नाम से ग्रुप चला रहा था. फैज ने NEET का पेपर पहले देने का झांसा देकर 6 छात्रों से UPI के माध्यम से पैसे लिए थे. आरोपी बांग्लादेश के सिलहट के नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज का चतुर्थ वर्ष का छात्र है. पुलिस ने फैज को तब गिरफ्तार किया जब वह बांग्लादेश से अररिया अपने घर आया हुआ था.
ये भी पढ़ें- बिहार में आतंकी हमले का खतरा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट