Thursday, January 29, 2026
Homeहरियाणाहरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक , कई मुद्दों पर...

हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक , कई मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक आज दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ में होगी, जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान भी हिस्सा लेंगे। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों और सभी पांचों सांसदों को निमंत्रण दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक का मुख्य मुद्दा भाजपा का अल्पमत सरकार को घेरने का है।

इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के साथ ही प्रदेश में अल्पमत में चल रही भाजपा सरकार को बर्खास्त करने का दबाव बनाया जाएगा। कांग्रेस विधायक विधानसभा भंग करने के लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांग सकते हैं। समय न मिलने की स्थिति में जिला मुख्यालयों पर आंदोलन संभव है।

RELATED NEWS

Most Popular