Tuesday, May 13, 2025
Homeदेशकेदारनाथ हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ी ठगी, 45 हजार रुपए देकर...

केदारनाथ हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ी ठगी, 45 हजार रुपए देकर भी नहीं मिला टिकट

Kedarnath Helicopter Fraud: केदारनाथ हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ हेलिकॉप्टर टिकट की बुकिंग के नाम ठगी की गई. श्रद्धालुओं ने एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से चारधाम यात्रा के लिए बुकिंग की थी. उनके यात्रा पैकेज में  केदारनाथ धाम का हेलीकॉप्टर टिकट भी शामिल था लेकिन जब वे यहां पहुंचे, तो उनसे टिकट के लिए अतिरिक्त पैसे मांगे गए. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली की टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

Kedarnath Helicopter Fraud: पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया 

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ यात्रा पर आए आंध्र प्रदेश के रहने वाले पेंटा रत्नाकर ने गुप्तकाशी थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी. उन्होंने बताया कि वह अपने ग्रुप के साथ चारधाम यात्रा पर आए हुए थे. उन्होंने दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी सहारा टूर एंड ट्रैवल्स  के माध्यम से चारधाम यात्रा पैकेज बुक कराया था. इसमें केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा शामिल थी. पैकेज के तहत 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का भुगतान किया गया था.

 

प्रत्येक व्यक्ति से मांगे 30 हजार रुपए 

पेंटा रत्नाकर ने बताया कि वे गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद गुप्तकाशी पहुंचे, तो ट्रैवल एजेंसी से जुड़े लोगों ने उनसे केदारनाथ धाम के हेलीकॉप्टर टिकट के लिए अतिरिक्त 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की. उन्होंने एजेंसी को ये रकम दे दी. जब वो अगली सुबह केदारनाथ धाम के लिए तैयार हुए तो उन्हें हेलिकॉप्टर का कोई भी टिकट नहीं दिया गया.  एजेंसी के लोग मौके पर नहीं थे और अब उन्होंने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया था. जिसके बाद वे लोग पुलिस के पास पहुंचे और ठगी की सूचना दी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular