हरियाणा के गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में देर रात भीषण आग लगने से बड़ा धमाका हो गया। जिससे आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में फायर बॉल बनाने का काम किया जाता है। बताया जा रहा है कि हादसा अल सुबह करीब 2 बजे का है।भीषण आग लगने के बाद भयंकर धमाके हो गए। इसके बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों में भी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें मलबे को छानने में लगी हुई हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे DCP करण गोयल ने बताया की हादसे में 6 लोग घायल गंभीर रूप से घ्याल हो गए हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। पुलिस के पास 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 6 कंपनी में थे और बाकी 4 आसपास की कंपनी में थे। पुलिस को शक है कि अभी एक व्यक्ति और फंसा हुआ है, जिसके लिए ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि कंपनी का मालिक कब्जे में ले लिया गया है। अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।