Thursday, February 6, 2025
Homeहरियाणाजुए के बड़े अड्डे का पर्दाफाश : हिसार पुलिस ने फॉर्म हाउस...

जुए के बड़े अड्डे का पर्दाफाश : हिसार पुलिस ने फॉर्म हाउस में जुआ खेलते 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 6.52 लाख रुपए बरामद

हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया। एक फॉर्म हाउस में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 17 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख 52 हजार 100 रुपए रुपए की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आजाद नगर पुलिस टीम को गश्त के दौरान मयूर विहार कॉलोनी स्थित फार्म हाउस में 10/15 व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने के बारे सूचना प्राप्त हुई। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस ने बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर रेड कर जुआ खेल रहे 17 व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयुक्त 6 लाख 52 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मिरका निवासी विक्रम, प्रेम कॉलोनी निवासी मोनू, सेक्टर 15 निवासी सुमित, राजथल निवासी अमन, PLA निवासी गौरव, कालीरावण निवासी जयबीर, सेक्टर 16/17 निवासी दलबीर, मोहल्ला डोगरान निवासी कशिश और सुरेंद्र, टिब्बा दाना शेर निवासी विनोद, कालीरावण निवासी अमरजीत, बीरान राजस्थान निवासी अजमेर सिंह, धारणिया निवासी सुनील, चूली बगड़िया निवासी दिनेश, विक्रम, रोहतास और सेक्टर 15 निवासी रोहित के रूप में हुई।

बरामद धनराशि और ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular