हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने करते हुए 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने को लेकर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसको मंजूरी के लिए पार्टी की अनुशासनात्मक समिति (DAC) को भेजा था, डीएसी ने भी हरियाणा प्रदेश की कार्रवाई पर अपनी मुहर लगा दी है।
लिस्ट में चित्रा सरवारा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, वीरेंद्र घोघरिड़िया, सोमवीर घोसला, मनोज कोसलिया, अजीत गुलिया, शारदा राठौर, ललित नागर, सतबीर भाना के नाम शामिल हैं।