दिल्ली के AIIMS अस्पताल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। न्यूज वीक और स्टेटिस्टा ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची जारी की।
सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की रैंकिंग में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को वैश्विक स्तर पर 97वें सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में चुना गया है। वहीं गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल को इस सूची में 146वां पायदान मिला है। चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) को 228वां स्थान मिला है।
न्यूज वीक-स्टेटिस्टा ने रोगी संतुष्टि, नैदानिक परिणामों, स्वच्छता मानकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सिफारिशों के आधार पर 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया।
बता दें Delhi AIIMS हर दिन यहां 12 से 15 हजार मरीज OPD में इलाज के लिए आते हैं। मरीज यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी।