UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिर गया। इसमें कई मजदूर दब गए। घटना की सूचना मौके पर पहुंचा पुलिस और
रेलवे प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
#WATCH | Kannauj, Uttar Pradesh: Rescue operation underway after an under-construction lintel collapsed at Kannauj railway station
As per state minister Asim Arun, 23 people have been rescued, 20 people received minor injuries and are undergoing treatment. 3 people are seriously… pic.twitter.com/Y3GshpeuTf
— ANI (@ANI) January 11, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान यह हादसा हो गया। शनिवार दोपहर बाद यहां एक निर्माणाधीन इमारत का अचानक लेंटर से गिर गया और कई मजदूर दब गए। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया।
वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी, कन्नौज से विधायक और यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है। कई मजदूरों का बाहर निकाल लिया गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभंव मदद करने के आदेश दिए हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh | Visuals from the district hospital where the injured in Kannauj under-construction lintel collapse have been admitted
As per state minister Asim Arun, 23 people have been rescued, 20 people received minor injuries and are undergoing treatment. 3 people… https://t.co/nivr2uaQNE pic.twitter.com/DMG0YxK2fZ
— ANI (@ANI) January 11, 2025