भिवानी के पंचायत भवन में माइनिंग फंड से जिला के विभिन्न गांवों को ट्रैक्टर-ट्राली और पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास और सिंचाई तथा जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने की।
कार्यक्रम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह ने अपना संदेश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वे गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाएं। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास कार्य के लिए हर संभव सहायता राशि दी जा रही है। गांव का समग्र विकास ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों पर निर्भर होता है। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न 42 गांवों को करीब दो करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से ट्रैक्टर- ट्राली और टैंकर वितरित किए गए। मंत्री श्रुति चौधरी ने स्वयं ट्रैक्टर चला कर मेहनतकश होने का संदेश दिया।
सिंचाई मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांवों के विकास में सरकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के नाम पर खानापूर्ति होती थी, लेकिन अब वीबी जी राम जी योजना से जरूरतमंद मजदूरों को और अधिक रोजगार मिलेगा, जिससे उनके परिवार में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास में लगी है और आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश और अधिक प्रगति करेगा।

