Rohtak News : रोहतक में ऑनलाइन डेबिट कार्ड बनवाने के नाम पर 19 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जालसाज एप के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना में 23 दिसंबर 2025 को साइबर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता द्वारा ठगी होने पर तुंरत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर शिकायत की गई। थाना साइबर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मामलों की गहनता से जांच की गई। शिकायत मिलने पर जिस फर्जी खाता में पैसे ट्रांसफर हुए उस खाते को फ्रीज करवाया गया। फ्रीज करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ित के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए 4 लाख 80 हजार रुपए लौटाए हैं। जांच के बाद अदालत के आदेश पर पीड़ित को रुपए वापस किए गए हैं।
प्रभारी थाना ने बताया कि दिनांक23 दिसंबर को मॉडल टाउन निवासी आत्म प्रकाश ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 23 नवंबर 2025 को आत्म प्रकाश ने फेसबुक पर डेबिट कार्ड फोर रिटायर्ड कर्मचारी नाम की ऐड देखी।
आत्म प्रकाश द्वारा क्लिक करने पर उसे ऐप मे निजी जानकारी मांगी गई। आत्म ने अपनी सारी निजी जानकरी भर दी। जिसके बाद व्हाटसअप पर डेबिट कार्ड बनवाने का एक फॉर्म भेजा। आत्म के पास वीडियो कॉल आई जिसमें कार्ड बनवाने के नाम से दोबारा से डिटेल पूछी गई। जिसके बाद आत्म प्रकाश का फोन हैक हो गया। आत्म के खाते से अलग-2 ट्रांजैक्शन मे कुल 1962200/- रुपये ट्रांसफर कर लिए।
1930 पर शिकायत प्राप्त होने पर ट्रांसफर किए गए रुपयों को फ्रीज करवाया गया। अदालत के आदेश पर पीडित को 4 लाख 80 हजार रुपये वापस लौटाये गये है। किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर तुंरत शिकायत दर्ज करवाए। साइबर ठगी की शिकायत तुरंत दर्ज होने पर पैसे वापस आने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

