Thursday, September 19, 2024
Homeदेशपश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा : न्यू जलपाईगुड़ी में यात्रियों से...

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा : न्यू जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

Train Accident : पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जलपाईगुड़ी में यात्रियों से भरी कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। जिससें कई लोगों की मौत और कई यात्रियों के गंभीर होने का समाचार है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य जारी।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार करीब 9 बजे सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में कई यात्रियों की मौत भी हाे गई और कई घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं  रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव में कार्य में जुटी हैं। अभी रेलवे ने मरने वालों लोगों की पुष्टि नहीं की।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को लेकर दुख जताया है। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ने भी घटना पर दुख जताया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular