Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलित समुदाय के बच्चों के लिए ‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले किसी भी दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ की शुरूआत
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इसलिए, मैं आज ‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ की घोषणा करता हूं।” उन्होंने बताया कि यदि दलित बच्चे दुनिया की किसी भी शीर्ष यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते हैं, तो उनकी पूरी पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत, सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि अगर कोई दलित सरकारी कर्मचारी है, तो उसके बच्चों के लिए भी ये योजना लागू होगी। इससे सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा में समान अवसर मिलेगा।
बीजेपी ने गाली दी, मैं दूंगा सम्मान
अरविंद केजरीवाल ने डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का एलान करते हुए बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा ‘भाजपा वालों, तुम बाबा साहेब को गाली दो, मैं उन्हें सम्मान दूंगा। बाबा साहेब को यह मेरी श्रद्धांजलि है। अरविंद केजरीवाल ने भी इस पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है।
बीजेपी वालों, तुम बाबा साहेब को गाली दो, मैं उन्हें सम्मान दूँगा। बाबा साहेब को मेरी श्रद्धांजलि… https://t.co/5qB2c9AMn2
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2024
आगे उन्होंने कहा कि संसद में कैसे बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया, उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वो शब्द अपमानजनक थे और जिस लहजे से उन्होंने बोला, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर कहना आजकल फैशन हो गया है। पर्सनली बहुत दुख हुआ। इससे बाबा साहेब को चाहने वाले करोड़ों लोगों को बहुत पीड़ा पहुंची होगी।