गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। दिल्ली रोड एक तरफ से वनवे होने के कारण आने जाने में वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। इसका मुख्य कारण दूसरी तरफ बन रहे फ्लाईओवर पर लगने वाला सरिया वनवे हुई सड़क पर ही रखा हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों समेत राहगिरों में भी हादसा होने का डर बना रहता है। लेकिन पीडब्ल्यूडी की तरफ से हुई इस लापरवाई पर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है। ऐसे में लोगों को डर के माहौल में सड़क को पार करना पड़ता है।
दिल्ली बाईपास पर जवाहर लाल नेहरू नहर और भालौठ सब ब्रांच पर आए दिन पानी लीक होने के कारण सड़क अक्सर टूटी रहती थी। इससे न सिर्फ सड़क और पानी का नुकसान हो रहा था, बल्कि यहां पर जाम लगने और हादसे भी होने शुरू हो गए थे। इस समस्या को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया। यहां पर एक तरफ की सड़क पर ओवरब्रिज बनकर चालू करा दिया गया है।
वहीं, रोहतक-दिल्ली जाने वाली लेन पर अभी ओवरब्रिज का निर्माण अधूरा है। ओवरब्रिज पर स्लेप डालने का काम पूरा हो चुका है। दोनों साइड की दीवारों को पूरा करने के लिए आरसीसी डाली जा रही है। पुल पर फाइनल टच देने के लिए एक परत लेंटर की डाली जानी शेष है। इसके बाद सड़क बनाई जाएगी। लेकिन जब तक यह सरीया यहां से नहीं उठाया जाएगा। यह समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी।