Thursday, May 29, 2025
Homeखेल जगतBCCI की खास तैयारी, IPL 2025 के फाइनल में मनाया जाएगा ‘ऑपरेशन...

BCCI की खास तैयारी, IPL 2025 के फाइनल में मनाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पराक्रम का जश्न

IPL 2025: IPL 2025 फाइनल का मुकाबला हमेशा के लिए यादगार बनने वाला है. इसके लिए BCCI  की ओर से खास तैयारी कर ली गई है. इस साल फाइनल मैच के होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न मनाया जाएगा. भारतीय सेना के वीर जवानों को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल सेरेमनी रखी जाएगी.

IPL 2025: 3 जून को स्पेशल सेरेमनी का आयोजन 

बीसीसीआई की ओर से भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए स्पेशल सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश की सेना के साहस को सलाम किया जाएगा.

इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने की. उन्होंने कहा कि इस बार फाइनल से पहले सेना के योगदान को याद करते हुए उन्हें खास तौर पर सम्मानित किया जाएगा.

Thank You, Armed Forces के संदेश 

इस सेरेमनी कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एपी सिंह को भी आमंत्रित किया जाएगा. BCCI इस इवेंट को देशभक्ति और गर्व से भरपूर बनाना चाहता है.

सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में आर्मी बैंड की परफॉर्मेंस होगी और कुछ फेमस सिंगर्स भी देशभक्ति गानों से माहौल बनायेंगे. IPL के इस सीजन में सेना को धन्यवाद कहने के लिए हर मैच से पहले राष्ट्रगान भी गवाया गया और बड़े-बड़े स्क्रीन पर “Thank You, Armed Forces” के संदेश दिखाए गए.

2019 में भी किया गया था आयोजन 

आपको बता दें कि आईपीएल में इससे पहले भी भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया गया था.  साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद BCCI ने IPL के ओपनिंग सेरेमनी में सेना के बैंड को शामिल किया था. इसके अतिरिक्त भारतीय सेना की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये दिए थे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular