Cricket News: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टीम इंडिया के लिए सख्ती बरतने की योजना बना रहा है। BCCI क्रिकेट टूर के दौरान क्रिकेटर्स के फैमिली टाइम को कम करने की तैयारी में है। वाइफ एंड गर्लफ्रेंड पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकती हैं। उन्हें बस दो हफ्ते की परमीशन होगी।
फैमिली को लेकर सख्त नियम
फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये सबसे कठोर कदम होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई टूर्नामेंट 45 दिन या उससे अधिक का है तो फैमिली को केवल 14 दिनों के लिए खिलाड़ियों के साथ रहने की परमीशन होगी। यदि टूर्नामेंट छोटा है तो ये ड्यूरेशन घटाकर 7 दिन की जा सकती है।
दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया की हार के बाद एक मीटिंग आयोजित की थी। मुंबई में हुई इस मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बोर्ड खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए नए दिशा निर्देश बना रहा है। जिसमें खिलाड़ियों की फैमली को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है।
BCCI का कहना है कि एक बार फिर वही रूल्स एप्लाई होंगे जो साल 2019 से पहले लागू थे। इस बात पर विचार किया गया कि विदेश दौरे में पूरे टूर्नामेंट के दौरान परिवार के खिलाड़ियों के साथ रहने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है।